एेनथम

एेनथम

Update: 2018-03-06 12:58 GMT

जब ज़ुल्मतें बढ़ जाएं बहुत
इक लौ जलाना लाज़िम है
जब हाकिम ही गुमराह करे
इक आवाज़ उठाना लाज़िम है

जब क़ातिल के संग हाकिम हो
जब हर लब पर इक पहरा हो
जब सहमी सहमी गलियां हों
जब ख़ौफ़ का आलम गहरा हो

आवाम जगाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

जब क़ातिल उतरें सड़कों पर
जब मुंसिफ भी घबराने लगें। (मुंसिफ-judge)
जब ताले लबों पर लग जायें
जब अपने आग लगाने लगें

इल्ज़ाम लगाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

जब हाकिम रहज़न होने लगें
जब हाकिम ज़हर को बोने लगें
जब हाकिम नशे में ताकत के
इंसानी क़दरें खोने लगें

नाम गिनाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

जब ताक़त सर पड़ चढ़ने लगे
जब ज़ुल्मत हद्द से बढ़ने लगे
जब आवाज़ उठाना जुर्म बने
जब लहू लहू से लड़ने लगे

बरबत पे गाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

जब तास्सुब उनकी फ़ितरत हो
फिरकापरस्ती आदत हो
जब दंगे ही दस्तूर बनें
जब जड़ों में उनकी नफ़रत हो
आवाम जगाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

बरहना है अमीर ए वतन (बरहना-naked, king is naked)
ये उसको बताना लाज़िम है
ख़ुद तुमने जलाया मेरा चमन
उस तक पहुंचाना लाज़िम है

इस देश के दुश्मन भगवों से
भारत को बचाना लाज़िम है
हम सब एक हैं भारतवासी
ये हाकिम को सिखाना लाज़िम है

नाम गिनाना लाज़िम है
इल्ज़ाम लगाना लाज़िम है
आवाम जगाना लाज़िम है
आवाज़ उठाना लाज़िम है

Similar News

The City That Reads

Siddaramaiah Fights It Out

Mayawati’s Sad Elephant

A Warrior No More

A Taste Of Lucknowi Kitchens