कामकाजी बिरादियों में नई पीढ़ी के हौसले बुलंद करने के समारोह

शेखावाटी जनपद में प्रतिभाओं को सम्मानित करने का चलन परवान चढ़ने लगा

Update: 2018-08-31 13:24 GMT

राजस्थान के शेखावाटी जनपद के बिसाऊ कस्बे की मुस्लिम यूथ फेडरेशन ने समारोह आयोजित कर समाज के होनहार लोगों को सम्मानित करने की जो शुरूआत की उसका यह असर हुआ कि दूसरी संस्थाएं भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम करने वाले या भविष्य में समाज के लिए उनके महत्व के संकेत पाकर प्रतिभाओं की खोज की और उन्हें सम्मानित कर उनके हौसले बुलंद करने की कोशिश में लगे हैं। किसी एक ही बिरादरी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश में लगे लोग जब एक मंच पर जमा होकर अपने अनुभवों व ख्यालों को एक दूसरे के साथ बांटते हैं तो उससे पूरी बिरादरी को एक नई अर्जा मिलती है।

देश के स्तर पर यह चलन बढ़ा है जब समाज में अलग अलग जातियों व धर्मों से जुड़े लोगों के संगठन अपनी जाति और धार्मिक आस्थाओं की पहचान वाले लोगों की प्रतिभाओं को उत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। शेखावटी में शिक्षा का प्रचार प्रसार बढ़ने से यह चलन बढ़ा है और एक के बाद एक संस्थाएं व संगठन नई पीढ़ी के हौसले बुलंद करने के लिए समारोह आयोजित कर रहे हैं।



इसी महीने सीकर में बीसायती बिरादरी का विशाल व शानदार मेनेज्ड प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इसी सिलसिले में आगामी 16-सितम्बर को सीकर मे शेखावाटी रंगरेज फाऊंडेशन के तहत रंगरेज समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। इसके अलावा झूंझनू में काजी समाज की तरफ से 12-सितम्बर को व अंसारी बिरादरी की तरफ से झूंझनू में ही 23-सितंबर का अपनी समाज की विभिन्न स्तर की प्रतिभाओ का समारोह पूर्वक सम्मान किया जा रहा है।

सीकर शहर में उदय सेवा संस्थान नामक तंजीम ने शेखावाटी जनपद के अलग अलग क्षेत्रों के तमाम माहिरीन का जनपद स्तर का एक विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह सीकर की ऐक्सीलेंस नोलेज सीटी के विशाल प्रांगण मे आयोजित किया और समुदाय को एक नई राह दिखाई थी।



बिसाऊ की मुस्लिम यूथ फेडरेशन नामक संस्था स्थानीय स्तर का प्रतिभा सम्मान समारोह पिछले कुछ सालो से हर साल आयोजित करते आ रहे है।

मुस्लिम समुदाय की मेहनतकश बिरादरियों में शिक्षा को लेकर खासतौर पर सीकर के सर सैयद अहमद खां के तौर पर पहचान बनाने वाले वाहिद चोहान की बालिका शिक्षा के प्रति पिछले तीस साल से प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर अब शिक्षा के प्रति लगाव व जागृति परवान चढने लगी है। शेखावाटी की कामकाजी व व्यापारिक जैहन वाली मनीयार, लीलगर-रंगरेज, छींपा, बीसायती, अंसारी, मंसूरी, लूहार, चेजरा, काजी, हवारीयान-धोबी, कूरेशी-पिनारा, मेवाफरोस-सब्जीफरोस, आदि अनेक बिरादरियो में शैक्षणिक स्तर तेजी के साथ बढ़ा है और इससे समाज की एक बदलती तस्वीर आकार लेती दिखाई दे रही है।

Similar News

The City That Reads

Siddaramaiah Fights It Out

Mayawati’s Sad Elephant

A Warrior No More

A Taste Of Lucknowi Kitchens