एस आर हरनोट की कहानी फ्लाई किलर सुनकर मुग्ध हो गए लोग
एस आर हरनोट की कहानी फ्लाई किलर सुनकर मुग्ध हो गए लोग
शिमला रोटरी टाउन हॉल में १६ दिसम्बर २०१८ को चंडीगढ़ की संस्था 'पूर्वरंग' द्वारा सुपरिचित कथाकार एस.आर. हरनोट का एकल कहानी पाठ आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने अपनी चर्चित कहानी "फ्लाई किलर" का पाठ किया। एक घंटे अवधी के इस कहानी पाठ में श्रोता मंत्रमुग्ध से बंधे रहे।
कहानी "फ्लाई किलर" अपने समय के क्रूर यथार्थ और निरंकुश व्यवस्था का बहुत संवेदनशील अन्तर्पाठ प्रस्तुत करती है और हिंसक और अधिनायकवादी वृतियों का एक सशक्त प्रतिरोध रचती है. जानेमाने लेखक व हिमाचल प्रदेश से साहित्य अकादमी के सदस्य श्रीनिवास जोशी ने कहानी के तत्वों के आधारपरक बात करते हुए इसे एक सफल और प्रभावशाली कहानी करार दिया और कहा कि नयी सरकार के आने से परिस्थितियां जैसे बदली है उन्हें यह कहानी पुरजोर ढंग से उठाती है.
आलोचक डॉ हेम राज कौशिक ने इसे वस्तु और रूप की दृष्टि से अन्तःग्रथित कहानी कह कर फंटेसी का अनूठा प्रयोग माना. उनका मानंना था की एक घंटे तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किये रखना किसी भी रचना की बड़ी सफलता है.
पूर्वरंग की संयोजक नमिता ने हरनोट जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विशेष रूप से उल्लेखित किया कि लेखन के क्षेत्र में जिस गाँव की पगडंडियों से यात्रा शुरू की वहां अपने कहानी संग्रह ^दारोश^ के लिए कथा यूके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इन्दुशर्मा कथा सम्मान से लन्दन के नेहरु केंद्र में सम्मानित हुए. उन्होंने फ्लाई किलर कहानी के पाठ के लिए हरनोट जी से पहले ही आग्रह किया था।
इस पाठ के बाद उपस्थित श्रोताओं के लिए बहस का खुला आमंत्रण था जिसमें गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, सतीश रत्न, कुलरजीव पंत, मस्त राम शर्मा, दिनेश शर्मा, सीताराम शर्मा, मोनिका छट्टू, अनिता शर्मा, भूप रंजन, दीप्ति सारस्वत, नवमीत, लेखराज चौहान, शांति स्वरूप शर्मा आदि ने कहानी पर विस्तार से टिप्पणी की। सबने कहानी को आज के संदर्भ में अत्यधिक प्रासंगिक बताते हुए कथाकार को बधाई दी।श्रो खचाखच भरे हल में एक घंटे तक कई युवा श्रोताओं ने खड़े होकर कहानी पाठ का आनंद लिया.
आयोजन में पूर्वरंग के युवा सदस्यों के अतिरिक्त अकादमी सचिव डॉ कर्म सिंह, मृदुला श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, सुरेश शांडिल्य, अंजलि दीवान, वंदना भागड़ा, रंजना जरेट, मनन विज, अमन, जगदीश हरनोट, मनवर राणा आदि शामिल रहे. इस गोष्ठी में श्रोताओं की भरपूर उपस्थिति से उत्साहित पूर्वरंग की संयोजक नमिता ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही. इस उम्दा आयोजन के लिए पूर्वरंग और भाई एस आर हरनोट जी को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.